लीजेंड्स क्रिकेट लीग आज से : इन टीमों के बीच पहला मुकाबला, यहां देखें फ्री में

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 03:44 PM (IST)

खेल डैस्क : सुरेश रैना, गौतम गंभीर जैसे सितारे एक बार फिर से मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए दिखेंगे। द लीजेंड्स लीग क्रिकेट 10 मार्च से शुरू हो रही हैं। इसमें 3 शीर्ष टीमें वर्ल्ड जायंट्स, एशिया लायंस और इंडिया महाराजा हिस्सा ले रही हैं। कतर में होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। वर्ल्ड जायंट्स पिछली विजेता है। टूर्नामेंट का यह तीसरा संस्करण है।

 

टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में चार टीमें भीलवाड़ा किंग्स, गुजरात जायंट्स, इंडिया कैपिटल और मणिपाल टाइगर्स शामिल थीं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 104 रन से हराकर खिताब जीता था। 

 

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 का पूरा कार्यक्रम
 

10 मार्च : इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायंस
11 मार्च : वर्ल्ड जायंट्स बनाम इंडिया महाराजा 
13 मार्च : एशिया लायंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स
14 मार्च : एशिया लायंस बनाम इंडिया महाराजा
15 मार्च : इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स
16 मार्च : वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लायंस 
18 मार्च : दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम
20 मार्च : एलिमिनेटर विजेता टीम फाइनलिस्ट के साथ
(सभी मैच रात 8 बजे से होंगे)

 


इंडिया महाराजा : गौतम गंभीर (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मनविंदर बिसला, एस श्रीसंत, अशोक डिंडा, परविंदर अवाना, प्रवीण तांबे, हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार

एशिया लायंस : शाहिद अफरीदी (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, असगर अफगान, मिस्बाह-उल-हक, राजिन सालेह, अब्दुल रज्जाक, पारस खड़का, थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, दिलहारा फर्नांडो, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, सोहेल तनवीर, मोहम्मद आमिर

वर्ल्ड जायंट्स : आरोन फिंच (कप्तान), लेंडल सिमंस, इयोन मोर्गन, रॉस टेलर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, पॉल कॉलिंगवुड, केविन ओ’ब्रायन, शेन वॉटसन, एल्बी मोर्केल, जैक्स कैलिस, मोर्ने वैन विक, मोंटी पनेसर, मोर्ने मोर्कल और ब्रेट ली

 

लाइव टेलीकास्ट चैनल और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के 8 मैचों का भारत में स्टार स्पोट्र्स चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रशंसक हॉट स्टार और फैनकोड ऐप पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं। जियो टीवी पर भी मैच फ्री में लाइव होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News