कार्लसन पहुंचे लिजेंड्स ऑफ चैस के फाइनल

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 12:00 AM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) लिजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ थ्री सेमी फाइनल के लगातार दूसरे मुक़ाबले मे जीत दर्ज करते हुए विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन फाइनल मे पहुँच गए है । एक बार फिर उनके आगे रूस के पीटर स्वीडलर कुछ खास नहीं कर सके और 2.5-0.5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए । दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले मे इस बार मेगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलन नजडोर्फ के खिलाफ बेहद ही आक्रामक खेल दिखाया और एक बार फिर मात्र 26 चालों मे मुक़ाबला अपने नाम कर लिया । दूसरे मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेलते हुए रेटी ओपेनिंग मे एक समय कार्लसन हार के करीब पहुँच गए थे और लग रहा था की पीटर अपनी पहली जीत हासिल कर लेंगे पर 28 वीं चाल मे हाथी के गलत चाल नें मात्र  28 चालों मे उनसे खेल छीन लिया । तीसरे मैच मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें सम्हालकर खेलते हुए चालों मे ड्रॉ खेला और 2.5-0.5 से जीतकर चौंथे मैच की जरूरत भी नहीं पड़ने दी ।

वही फाइनल मे कार्लसन के सामने कौन होगा यह एक दिन बाद तय होगा । नीदरलैंड के अनीश गिरि नें रूस के इयान नेपोंनियची को टाईब्रेक मे हराते हुए दूसरा दिन अपने नाम किया और अब चूकी उन के बीच स्कोर 1-1 है अब तीसरे दिन ही निर्णय होगा की कार्लसन से कौन खेलेगा ।

Niklesh Jain