दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद इस्तीफा देंगे लेहमैन

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 07:03 PM (IST)

जोहानसबर्गः आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच डैरेन लेहमैन ने गुरूवार को कहा कि, बॉल टेम्परिंग मामले में उनके परिवार के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार से वह काफी निराश हैं और दक्षिण अफ्रीका सीरीका की समाप्ति के तुरंत बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। 

लेहमैन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरे परिवार को बॉल टेम्परिंग मामले के बाद से काफी आपत्तिजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में मैंने व्यक्तिगत रूप से आस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद को छोडऩे का फैसला किया है। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी जांच में कोच लेहमैन को निर्दाेष माना था। 

जांच से साफ हो गया था कि कोच को स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट के केपटाउन मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की जानकारी नहीं थी। सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने भी साफ किया था कि लेहमैन अपने पद पर बने रहेंगे। इस मामले में लेकिन तीनों दोषी क्रिकेटरों को कड़ी सजा दी गई है और स्मिथ तथा वार्नर पर एक एक वर्ष का बैन जबकि बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया है।

Punjab Kesari