फीडे महिला कैंडिडैट–  चीन की लेई टिंगजे नें बनाई फाइनल में जगह

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 09:13 AM (IST)

मोंटी कार्लो, मोनोको ( निकलेश जैन)  फीडे महिला कैंडिडैट टूर्नामेंट के पूल ए में भारत की शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी, उक्रेन की एना मुजयचूक और ग्रांड मास्टर मारिया मुजयचुक को पीछे छोड़ते हुए चीन की ग्रांड मास्टर लेई टिंगजे नें फाइनल में अपनी जगह बना ली है ।

सेमी फाइनल मुक़ाबले में उक्रेन की एना मुजयचूक के खिलाफ पहले तीन क्लासिकल मुक़ाबले के बाद स्कोर 1.5-1.5 से बराबर था पर अंतिम चौंथे मुक़ाबले में लेई नें सफ़ेद मोहरो से

गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में 42 चालों में जीत हासिल करते हुए 2.5-1.5 फाइनल में प्रवेश कर लिया अब उनका मुक़ाबला पूल बी से फाइनल पहुँचने वाली खिलाड़ी से होगा । फाइनल जीतने वाली खिलाड़ी विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के साथ विश्व चैंपियनशिप खेलेगी ।

Content Editor

Niklesh Jain