लिंडल सिमंस ने खेली टी-20 इंटरनैशनल की तीसरी सबसे धीमी पारी, देखें रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 09:51 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज टीम के स्टार प्लेयर लिंडल सिमंस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के तहत खेले गए मुकाबले में अपनी धीमी पारी के कारण चर्चा में आ गए। 120 की स्ट्राइक रेट रखने वाले सिमंस अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ बेहद डिफेंसिव मोड में नजर आए। उन्होंने 35 गेंदों में महज 16 रन बनाए। यह टी-20 इंटरनेशनल की तीसरी सबसे धीमी पारी रही। देखें रिकॉर्ड-

सबसे धीमी टी-20 पारी
14(35) आलोक कपाली बनाम दक्षिण अफ्रीका
14(31) माजिद हक बनाम स्कॉटलैंड
16(35) लेंडल सिमंस बनाम दक्षिण अफ्रीका
17 (34) गैरी विल्सन बनाम आयरलैंड
14(32) डेविड अबुआ बनाम श्रीलंका

आई.पी.एल. में खूब चलता है सिमंस का बल्ला
सिमंस का सीपीएल और आईपीएल में खूब बल्ला चलता है। उन्होंने 29 आईपीएल मैचों में 1079 रन बनाए हैं। उनकी औसत 39 तो स. रेट 126 के आसपास रही है। उनके नाम एक शतक तो 11 अर्धशतक भी दर्ज है। सबसे बड़ी बात वह 109 चौके और 44 छक्के लगा चुके हैं। टी-20 इंटरनैशनल में भी उनके नाम पर 1527 रन दर्ज हैं।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच की बात करें तो विंडीज टीम ने दुबई के मैदान पर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए थे। लुईस ने 56, पूरण और गेल  ने 12-12 रन का योगदान दिया। कप्तान पोलार्ड ने 26 रन बनाकर टीम का स्कोर 143 रन तक पहुंचाया। जवाब में साऊथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। कप्तान बावुमा महज 2 रन बनाकर रसेल की थ्रो पर रन आऊट हो गए। इसके बाद हैंडरिक्स ने 30 गेंदों में 39, रासी वेन दर दूसें ने 51 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 43 रन बनाए। मुख्य आकर्षण एडन मार्करम रहे जिन्होंने 26 गेंदों में 2  चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। एनरिक नोत्र्जे को चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Content Writer

Jasmeet