नागालैंड की लेनिन जमीर को मिली अमरीका की यूनिवर्सिटी से एथलेटिक स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली : नागालैंड की टेनिस प्लेयर लेनिन जमीर को अमरीका की मैनमॉथ यूनिवर्सिटी की ओर से एथलेटिक स्कॉलरशिप दी गई है, जिसे पाकर जमीर बहुत खुश हैं। उन्होंने इसे जिंदगी में एक बार मिलने वाली ऑर्पचुनिटी बताया। जमीर ने न्यू जर्सी स्थित विश्वविद्यालय के ऑनर्स स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्नातक छात्र के रूप में दाखिल लिया है। 

मोकोकचुंग जिले की रहने वाली 19 वर्षीय एथलीट ने कहा कि वह हमेशा अमेरिका में एक विश्वविद्यालय में जाने का सपना देखती थी। यह सपना ध्यान केंद्रित करने और अच्छे प्रशिक्षण के कारण मिला है। यह मेरे लिए जीवन भर का अवसर है और मेरे लिए एक नया अध्याय बनने जा रहा है। मुझे टेनिस से पहले अपना जीवन याद नहीं है। मैं अपनी पढ़ाई में भी संतुलन बना रही हूं।

जमीर ने कहा- बोर्ड परीक्षा के कारण, मैं कोर्ट पर नहीं जा सकी थी। मैंने परीक्षा की तैयारी के लिए टेनिस खेलना बंद कर दिया। लेकिन एक बार जब परीक्षा खत्म हुई तो मैंने कॉलेज टेनिस खेलना शुरू कर दिया और इसके लिए ट्रेनिंग ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News