लेट्स फाइट कोरोना चेसबेस  इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़ में निहाल सरीन नें जीता खिताब

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 07:00 PM (IST)

मुंबई ( निकलेश जैन ) कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधान मंत्री राहत कोष में राशि भेजने के उद्देश्य से चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित किए गए लेट्स फाइट कोरोना ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज में भारत के कई नामी ग्रांड मास्टर और छोटे से बड़े कस्बों के खिलाड़ियों नें भाग लिया और सबने मिलकर करीब 3.5 लाख रुपे की राशि कोरोना पीड़ितों के लिए जमा की । 9 राउंड के इस ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में 17 ग्रांड मास्टर समेत कुल 180 खिलाड़ियों नें भाग लिया । प्रतियोगिता के टॉप सीड भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती थे राउंड 5 में उनके और निहाल सरीन के बीच जोरदार मुक़ाबला हुआ और नीमजो इंडियन ओपनिंग में विदित जीती बाजी 61 चालों में हार गए और यही उनकी एकमात्र हार रही वही निहाल को गुकेश नें हराकर रोमांच बढ़ा दिया,

हालांकि अंत में खिताब जीतने में तीन खिलाड़ियों के बीच 8 अंको पर टाई हो गया पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें पहला स्थान हासिल किया वही दूसरे स्थान पर भारत के वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम रहे तो विदित को तीसरा स्थान हासिल हुआ । 7 अंक बनाकर डी गुकेश चौंथे स्थान पर रहे । 

 

Niklesh Jain