लेटिजनबेड गिडे का महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में बनाया नया विश्व रिकार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 11:59 AM (IST)

हेंजेलो : लेटिजनबेड गिडे ने नीदरलैंड में आयोजित किए जा रहे ​इथोपियाई ओलंपिक ट्रायल्स में महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया। पिछला रिकार्ड सिफान हसन ने इसी ट्रैक पर दो​ दिन पहले बनाया था। गिडे ने 29 मिनट 1.03 सेकेंड का समय निकाला। सिगी गेब्रेसेलामा 30 मिनट 06.01 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही। हसन ने फैनी ब्लैंकर्स कोइन खेलो में रिकार्ड बनाया था जिसमें गिडे ने 5.79 सेकेंड का सुधार किया।

इथोपिया में जन्मी नीदरलैंड की धाविका हसन ने दो दिन पहले पांच साल पुराना रिकार्ड तोड़ा था। उन्होंने इथोपिया की अलमाज अयानास के रियो ओलंपिक 2016 में बनाए गए रिकार्ड से 10.63 सेकेंड बेहतर समय निकाला था। गिडे इस तरह से नार्वे की इंग्रिड क्रिस्चियनसेन के बाद पहली महिला धाविका बन गयी हैं जिनके नाम पर 5000 और 10000 मीटर दौड़ का रिकार्ड दर्ज है। क्रिस्चियनसेन ने 1986 से 1993 के बीच इन रि​कार्ड को अपने नाम पर रखा था। गिडे ने बाद में कहा कि मुझे विश्व रिकार्ड बनाने की उम्मीद थी।

Content Writer

Raj chaurasiya