Liam Livingstone ने बनाया इंगलैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक, ओवरऑल दूसरा

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 09:27 PM (IST)

खेल डैस्क : धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल के बाद अब इंगलैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में कहर मचाया है। नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में लिविंगस्टोन ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इंगलैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ओवरऑल रिकॉर्ड में एबी डीविलियर्स (16) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 22 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।

इंगलैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक
17 : लियाम लिविंगस्टोन बनाम नीदरलैंड, 2022
21 : इयोन मोर्गन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
21 : जॉनी बेयरस्टो बनाम आयरलैंड, 2020
22 : जोस बटलर बनाम पाकिस्तान, 2016
24 : पॉल कोलिंगवुड बनाम न्यूजीलैंड, 2008

Liam Livingstone, fastest fifty, cricket news in hindi, sports news, ENG vs NED, Netherlands vs England 1st ODI, लियाम लिविंगस्टोन, सबसे तेज अर्धशतक, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, इंग्लैंड बनाम एनईडी, नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड पहला वनडे

ओवरऑल में 3 खिलाड़ियों की बराबरी पर लिंविगस्टोन
16 : एबी डीविलियर्स बनाम साऊथ अफ्रीका
17 : लियाम लिविंगस्टोन बनाम नीदरलैंड
17 : सनथ जयसूर्या बनाम पाकिस्तान
17 : एम. परेरा बनाम पाकिस्तान
17 : मार्टिन गुप्टिल बनाम श्रीलंका

लिविंगस्टोन नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने आए तब आए थे जब इंगलैंड 44.4 ओवरों में 407 रन बना चुकी थी। अगली 32 में से लिविंगस्टोन ने 22 गेंदें खेलीं और उसमें 22 गेंदों 66 रन बना दिए। लिविंगस्टोन की इस पारी की बदौलत इंगलैंड ने 50 ओवरों में 498 रन बनाए जोकि वनडे फार्मेट में एक पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। 

Liam Livingstone, fastest fifty, cricket news in hindi, sports news, ENG vs NED, Netherlands vs England 1st ODI, लियाम लिविंगस्टोन, सबसे तेज अर्धशतक, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, इंग्लैंड बनाम एनईडी, नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड पहला वनडे

बता दें कि आईपीएल 2022 में भी लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए थे। महज 14 मैच खेले लिंविंगस्टोन ने 36 की औसत से 437 रन बनाए थे। खास बात यह है कि उनके बल्ले से 29 चौके और 34 छक्के भी निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 182 रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News