मैच के दौरान मैदान पर बिजली गिरी, एक खिलाड़ी की मौत, कई घायल; देखें वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 11:41 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मैदान पर बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई जबकि रेफरी समेत कई खिलाड़ी बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों और रेफरी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मामला पेरू का है जहां 3 नवंबर को चिल्का स्थित दो घरेलू क्लब जुवेंटुड बेलाविस्टा और फेमिलिया चोका के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। 39 वर्षीय जोस होगो पर बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मैच का पहला हाफ चल रहा था। इस दौरान जुवेंटुड बेलाविस्टा मैच में 2-0 से आगे था। मैच के दौरान मौसम खराब हो गया, इसलिए रेफरी ने सीटी बजाकर खेल रोक दिया। साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने को कहा गया। 

जब खिलाड़ी मैदान छोड़कर जा रहे थे तभी अचानक बिजली गिरी। यह बिजली 39 वर्षीय खिलाड़ी जोस ह्यूगो डे ला क्रूज मेसा पर गिरी। उनकी मौत हो गई। बिजली गिरने से रेफरी समेत 5 खिलाड़ी एक साथ जमीन पर गिर गए। पहले भी बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 40 वर्षीय गोलकीपर जुआन चोका गंभीर रूप से झुलस गए। उनके शरीर पर जलने के निशान हैं। बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरे खिलाड़ियों में से 1-2 ने उठने की कोशिश भी की। इन सभी घायल खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत की यह पहली घटना नहीं है। इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलीवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच आयोजित किया गया था। तब बिजली गिरने से 35 वर्षीय सेप्टेन रहराजा की मौत हो गई थी। इस घटना में राहराजा घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News