लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज – अमेरिका के नाकामुरा और चीन के यू यांगी जीते

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 07:00 PM (IST)

न्यूबुर्ग ,स्कॉटलैंड ( निकलेश जैन )  में मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के पहले पड़ाव 1,50,000 अमेरिकन डॉलर पुरूष्कार राशि वाली लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज के बेस्ट ऑफ थ्री  क्वाटर फ़ाइनल मुक़ाबले शुरू हो गए । पहले दिन अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन के बीच मुक़ाबला हुआ दो दूसरा मुक़ाबला चीन के यू यांगी और चीन के ही वेसली सो के बीच मुक़ाबला खेला गया ।

अमेरिका के हिकारु नाकामुरा किसी तरह चार रैपिड मुकाबलो मे 2-2 से बराबर करने मे कामयाब रहे । दोनों के बीच हुए मुक़ाबले मे पहले ही रैपिड मे लेवोन आरोनियन जीत दर्ज करके 1 – 0 से आगे हो गए और उसके बाद दो मुक़ाबले ड्रॉ रहने पर अरोनियन 2-1 से आगे चल रहे और चौंथे रैपिड मे वह जीत के आगे बढ़ रहे थे पर नाकामुरा किसी तरह इसे जीतकर 2-2 से स्कोर बराबर करने मे कामयाब रहे । इसके बाद टाईब्रेक मे अरमागोदेन जीतकर नाकामुरा 3-2 से बेस्ट ऑफ थ्री का पहला राउंड जीतने मे सफल रहे 

PunjabKesari

दूसरे मुक़ाबले मे चीन के दो दिग्गज आमने सामने थे डिंग लीरेन और यू यांगी के बीच खेले गए चारों रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इसके बाद टाईब्रेक मे अरमागोदेन जीतकर यू यांगी 3-2 से बेस्ट ऑफ थ्री का पहला राउंड जीतने मे सफल रहे । आज के मुक़ाबले मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अमेरिका के वेसली सो से तो रूस के डेनियल डुबोव से तो रूस के ही सेरगी कार्याकिन से मुक़ाबला खेलेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News