लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज ऑनलाइन  शतरंज -  मेगनस कार्लसन और डेनियल डुबोव की शानदार जीत

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 11:55 PM (IST)

न्यूबुर्ग ,स्कॉटलैंड ( निकलेश जैन )लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन  में हुए मिनी-मैच पहले दिन के मुकाबलों की तुलना में बहुत जल्दी समाप्त हो गए  जहां पहले दिन मुक़ाबले टाईब्रेक से तय हुए थे तो इस बार सिर्फ तीन मुकाबलों मे ही परिणाम आ गया ।

नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन  और रूस के डेनियल डुबोव नें  क्रमशः अमेरिका के वेसली सो और रूस के सेरगी कार्याकिन को पराजित किया । क्वाटर फ़ाइनल के बेस्ट ऑफ थ्री मे पहले दौर मे जीत दर्ज करने के लिए चार रैपिड मुकाबलों मे 2.5 बनाने होते है ।

सबसे पहले कार्लसन और वेसली सो के बीच मुक़ाबला रोचक रहा पहले मैच मे जहां कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से एकतरफा जीत हासिल की तो दूसरे मुक़ाबले मे वह हारी बाजी काले मोहरो से जीतने मे सफल रहे जबकि तीसरा मुक़ाबला आसानी से ड्रॉ खेलकर उन्होने 3 मैच मे ही 2.5 अंक बनाकर पहला पड़ाव जीत लिया ।

रूस के डेनियल डुबोव ने वास्तव में बेहतरीन शतरंज खेलते हुए तीनों मुक़ाबले जीते और कार्याकिन जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी को 3-0 से मात देकर आगे बढ़ गए ।

बेस्ट ऑफ थ्री के क्वाटर फ़ाइनल मे अब तक अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,चीन के यू यांगी ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और रूस के डेनियल डुबोव अपना पहला पड़ाव जीतकर 1-0 से आगे हो चुके है और एक दिन की जीत उन्हे सेमी फ़ाइनल पहुंचा देगी जबकि अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ,चीन के डिंग लीरेन ,अमेरिका के वेसली सो और रूस के सेरगी कार्याकिन को बचे हुए दोनों राउंड मे जीत दर्ज करनी होगी जो थोड़ा मुश्किल नजर आता है ।

Niklesh Jain