लियोनेल मेस्सी की मेजर सॉकर लीग में दूसरी हैट्रिक, अब तक कर चुके हैं कुल इतने गोल

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 11:24 AM (IST)

नैशविले (अमेरिका) : दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने मेजर सॉकर लीग (MLS) में अपने करियर की दूसरी हैट्रिक बनाई, जिससे इंटर मियामी ने नैशविले एससी पर 5-2 से जीत हासिल की। मेस्सी MSL के वर्तमान सत्र में अभी तक 29 गोल कर चुके हैं और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। 

पिछली बार उन्होंने इंटर मियामी की न्यू इंग्लैंड रेवोल्यूशन पर 6-2 की जीत में हैट्रिक बनाई थी। इंटर मियामी के डिफेंडर इयान फ्रे ने कहा ‘यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वह (मेस्सी) हर मैच में हमारी जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी प्रशंसा करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News