वनडे में 99 रन पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय वननडे क्रिकेट की शुरूआत 5 जनवरी 1971 में हुई थी। उस दाैरान इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में हुआ था। तब से लेकर अभी तक कुल 4300 से अधिक वनडे मैच खेले गए हैं। 50 ओवर के इस मैच में कई बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। शतक लगाने हर बल्लेबाज का सपना रहता है। हालांकि, इस मामले में कई बल्लेबाजों की कई बार किस्मत भी खराब रही। सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी जाता अगर वह नर्वस 90 का शिकार ना हुआ करते।

नर्वस 90 का मतलब है कि बल्लेबाज 99 रन पर आउट हो जाता है। ऐसे में वनडे क्रिकेट के इतिहास में 34 बार ऐसा हुआ है जब कोई बल्लेबाज 99 रन पर आउट होकर शतक लगाने से चूका, जबकि 15 बार ऐसा हुआ जब बल्लेबाज 99 रन बनाकर नाबाद रहे और शतक बनाने से 1 रन से चूक गए। ऐसे में आइए जानें उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जो 99 पर आउट हुए-

99 रन पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट-
1.कृष्णमाचारी श्रीकांत बनाम इंग्लैंड, 27 दिसंबर, 1984
2. वीवीएस लक्ष्मण बनाम वेस्ट इंडीज, 9 नवंबर 2002
3. राहुल द्रविड़ बनाम पाकिस्तान, 23 मार्च 2004
4. सचिन तेंदुलकर बनाम दक्षिण अफ्रीका, 26 जून 2007
5. सचिन तेंदुलकर बनाम इंग्लैंड, 24 अगस्त 2007
6. सचिन तेंदुलकर बनाम पाकिस्तान, 8 नवंबर 2007
7. विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, 24 नवंबर, 2013
8. रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 23 जनवरी, 2016

भारतीय टीम के अलावा ODI क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची-
1. जेफ्री बॉयकॉट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 20 अगस्त 1980
2. एलन लैम्प बनाम भारत, 4 जून 1982
3. क्रिस ब्रॉड बनाम पाकिस्तान, 21 मई 1987
4. रमिज़ राजा बनाम इंग्लैंड, 20 नवंबर 1987
5. लांस क्लूजनर बनाम श्रीलंका, 9 नवंबर 1997
6. रोमाश कालुवतराना बनाम जिम्बाब्वे, 18 दिसंबर, 1999
7. मैथ्यू हेडन बनाम भारत, 25 मार्च 2001
8. सनथ जयसूर्या बनाम भारत, 5 अगस्त 2001
9. ग्रीम स्मिथ बनाम श्रीलंका, 29 नवंबर 2002
10. सनथ जयसूर्या बनाम इंग्लैंड, 17 ​​जनवरी 2003

11. एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका, 7 मार्च 2003
12.स्टीफन फ्लेमिंग बनाम इंग्लैंड, 4 जुलाई 2004
13. एंड्रयू फ्लिंटॉफ बनाम भारत, 3 दिसंबर 2004
14. क्रिस गेल बनाम बांग्लादेश, 15 दिसंबर 2004
15. ओएन मॉर्गन बनाम स्कॉटलैंड, 5 अगस्त 2006
16. जेपी डुमिनी बनाम आयरलैंड, 15 मार्च 2011
17. तिलकरत्ने दिलशान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 31 जुलाई 2013
18. जोस बटलर बनाम वेस्टइंडीज, 5 मार्च 2014,
19. ल्यूक रॉनी बनाम दक्षिण अफ्रीका, 21 अक्टूबर 2014
20. एबी डिविलियर्स बनाम यूएई, 12 मार्च 2015
21. चामू चिभाभा बनाम पाकिस्तान, 29 मई 2015
22. कुसल परेरा बनाम वेस्टइंडीज, 4 नवंबर 2015
23. एलेक्स हेल्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, 6 फरवरी 2016
24. पॉल स्टर्लिंग बनाम अफगानिस्तान, 19 मार्च 2017
25. मुशफिकुर रहीम बनाम पाकिस्तान, 26 दिसंबर 2018
26. बेन स्टोक्स बनाम भारत, 26 मार्च 2021


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News