रोहित से मिलने मैदान में घुसा नन्हा फैन, हिटमैन को यूं लगाया गले (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 07:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार तरीके से 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय गेंदबाजों नें 35वें में ही पूरी न्यूजीलैंड टीम को 108 रनों पर समेट दिया। गेंदबाजों के इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और लक्ष्य को 21वें ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
वहीं, इस मैच में एक शानदार लम्हा भी देखने को मिला, जब भारतीय बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का एक नन्हा फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में घुस गया। रोहित का यह नन्हा फैन सिक्यूरिटी तोड़ते हुए, भारतीय पारी के 10वें ओवर में घुसा। रोहित ने इससे पहले 10वें ओवर में एक चौका और छक्का लगाया था और ठीक इसके बाद देखा गया कि रोहित का फैन उनसे मिलने मैदान में आया है। इस फैन ने भागकर रोहित को गले लगा लिया और रोहित ने भी उसे अपने गले लगने दिया। हालांकि, सिक्यूरिटी में मुस्तैद कर्मचारियों ने इस फैन को रोहित से दूर कर दिया, जिसके बाद रोहित ने कर्मचारियों को बच्चे के साथ सहजता से वर्ताव करने के लिए कहा। वहीं, रोहित के इस वर्ताव ने एक बार फैंस का दिल जीत लिया है।
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
What a Lovely Scene !!!#IndvsNZ2ndODI #INDvNZ #HardikPandya𓃵 #RohitSharma #ViralVideos pic.twitter.com/RKK7bfyv5q
— Ronak Rathi (@RonakRathi23) January 21, 2023
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया और भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत से ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाए रखा। एक समय पर न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 15 रन था, इसके बाद ग्लेन फिल्पिस ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को संभाला, हालांकि वह भी 36 रन बनाकर चलते बने और पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। फिल्पिस के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। मैच में भारत के सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वश्रेष्ठ 3 विकटें चटकाई, जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकटें हासिल की। इसके अलावा कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल की।
न्यूजीलैंड के 109 रनों के लक्ष्य को भारत ने 21वें ओवर की पहली गेंद में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 51, जबकि विराट कोहली ने 11 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 40 और ईशान किशन ने नाबाद 8 रनों की पारी खेल भारत को जीत तक पहुंचाया।