पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के घर आई नन्ही परी, पांचवीं बेटी के बने पिता

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 07:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपने फैंस के बीच ‘बूम बूम अफरीदी’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इन दिनों अपनी पर्सनल जिंदगी के कारण चर्चा में आ गए है। जहां वह पांचवीं बार पिता बने हैं। उनके घर पांचवीं बेटी ने जन्म लिया है। जिसकी जानकारी अफ्ररीदी ने खुद सोशल मीडिया पर दी।  

The Almighty’s infinite blessings & mercy are upon me...already having been granted 4 wonderful daughters I have now been blessed with a 5th, Alhamdulillah. Sharing this good news with my well-wishers... #FourbecomeFive pic.twitter.com/Yb4ikjghGC

— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 14, 2020

दरअसल, अफ्रीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ईश्वर का असीम आशीर्वाद और दया मुझ पर बरकरार है। मेरी चार अद्भुत बेटियां पहले से ही हैं और एक और के आ जाने से पांच हो गई हैं।' आप सभी के साथ इस खुशखुबरी को साझा कर रहा हूं।'  

little-pari-came-to-house-pakistan-cricketer-afridi-father-of-fifth-daughter
आपको बता दें कि अफरीदी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने  27 टेस्ट और 398 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट मैचों में अफरीदी ने 1176 रन बनाए और 48 विकेट झटके। उनका उच्चतम स्कोर 156 रहा। एकदिवसीय मैचों के अफरीदी ने 8064 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा। एकदिवसीय में इस लेग स्पिन गेंदबाज ने अपना जलवा दिखाते हुए कुल 395 विकेट चटकाए। टी20 में उन्होंने कुल 98 मैचों में 1405 रन बनाए और 97 विकेट हासिल किए।

little-pari-came-to-house-pakistan-cricketer-afridi-father-of-fifth-daughter

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News