लिवरपूल और एवर्टन के मैच को रिकार्ड 50 लाख लोगों ने ब्रिटिश टीवी पर देखा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:08 PM (IST)
लंदन : लिवरपूल और एवर्टन के बीच खेला गया फुटबॉल मुकाबला ब्रिटेन में टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखा गया इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का मैच बना गया। लीग के प्रसारणकर्ता स्काई के विभिन्न चैनलों पर गोलरहित ड्रा मुकाबले को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग तीन महीने तक निलंबित रहने के बाद लीग को दर्शकों के बिना स्टेडियम में फिर से खेला जा रहा है।
कॉमकास्ट की स्वामित्व वाली स्काई ने कहा कि मैच को एक समय 55 लाख लोग टेलीविजन पर देख रहे थे। सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्काई से कुछ मैचों का प्रसारण मुफ्त मंच (फ्री टू एअर) पर करने को कहा है ताकि लोग दूसरों के घर या पब में भीड़ ना लगाए। स्काई ने मैच का प्रसारण फ्री टू एअर मनोरंजन चैनल पर किया जिस पर 19 लाख लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया। इससे पहले यह रिकार्ड मैचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच 2012 में खेले गये मुकाबले के नाम था जिसे लगभग 44 लाख लोगों ने टेलीविजन पर देखा था।