गोलकीपर जैक स्टेफेन की गलती से लिवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी को हराया
punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 08:40 PM (IST)

लंदन : अमरीकी गोलकीपर जैक स्टेफेन की गलती का फायदा उठाते हुए लिवरपूल ने एफए कप सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से शिकस्त दी। मैनचेस्टर सिटी की टीम वेम्बले स्टेडियम में 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन स्टेफेन लिवरपूल के सादियो माने को गोल करने से नहीं रोक सके। लिवरपूल के लिए इब्राहिमा कोनाटे ने नौंवे मिनट में जबकि सादियो माने ने 17वें और 45वें मिनट में 2 गोल किए। इससे लिवरपूल 3-0 से बढ़त बनाए थी। मैनचेस्टर सिटी के लिए जैक ग्रीलिश ने 47वें और बेरनार्डो सिल्वा ने 90+1वें मिनट में गोल किया।
स्पेनिश लीग : गेरार्ड की मदद से विलारियाल जीता
गेरार्ड मोरेनो के एक गोल और एक गोल करने में मदद करके विलारियाल को स्पेनिश फुटबॉल लीग में गेटाफे पर 2-1 से जीत दिलायी। हालांकि इसके बाद विलारियाल का यह स्ट्राइकर चोटिल हो गया। इस सत्र में चोटों से जूझने के बावजूद गेरार्ड विलारियाल के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं। स्पेनिश स्ट्राइकर गेरार्ड ने 7वें मिनट में विलारियाल को बढ़त दिलाई और फिर 16वें मिनट में मैनुअल ट्रिगुरोस को पास देकर गोल करने में मदद की। गेटाफे के लिए एकमात्र गोल एनेस उनाल ने 63वें मिनट में किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

एक बार फिर से कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 45.4 फीसदी उछाल, 21 और लोगों की मौत

भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली अशोक सिंह भोक्ता गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

भारत ने अफगान भूकंप पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री की दूसरी खेप, तालिबान ने कहा-शुक्रिया

प्रदेश में कोरोना के 94 मामले