लेपजिग को हराकर लीवरपूल चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल में

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 01:08 PM (IST)

बुडापेस्ट : लीवरपूल ने बुधवार को लेपजिग को 2-0 से हराकर चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम आठ में प्रवेश किया। लीवरपूल की ओर से मोहम्मद सालाह और सादियो माने ने गोल दागे। पहले चरण का मुकाबला भी 2-0 से जीतने वाले लीवरपूल ने कुल स्कोर के आधार पर 4-0 से जीत दर्ज की। हंगरी में तटस्थ स्थान पर हुआ यह मैच लीवरपूल का घरेलू मुकाबला था जिसे पुस्कास एरेना में खेला गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News