LLC 2022 : सहवाग, कैलिस करेंगे इंडियन महाराजा vs वर्ल्ड जायंट्स मैच की कप्तानी
punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्ली : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 सितंबर को शुरू हो रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट के शुरूआत मैच में इंडियन महाराजा बनाम वल्र्ड जायंट्स टीमें आमने-सामने होंगी। इंडियन महाराजा की कप्तानी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग करेंगे जबकि वल्र्ड जायंट्स की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस करेंगे। मैच से जुटी धन राशि को सामाजिक कार्य के लिए डोनेट कर दिया जाएगा। दिल्ली तीन लीग चरण के मैचों की मेजबानी करेगा। 22 सितंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया कैपिटल बनाम भीलवाड़ा किंग्स के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत होगी।
ऐसी हैं टीमें
गुजरात जायंट्स : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, ग्रीम स्वान, जोगिंदर शर्मा, अशोक डिंडा, डेनियल विटोरी, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिशेल मैक्लेनाघन, लेंडल सिमंस, मनविंदर बिसला और अजंता मेंडिस।
इंडियन कैपिटल्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, फरवीज महरूफ, मिशेल जॉनसन, जैक्स कैलिस, पंकज सिंह, रॉस टेलर, प्रॉस्पर उत्सेया, जॉन मूनी, मशरफे मुर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रजत भाटिया, लियाम प्लंकेट, असगर अफगान, दिनेश रामदीन और प्रवीण तांबे।
मणिपाल टाइगर्स : हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्कारेनहास, लांस क्लूजनर, रयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन।
भीलवाड़ा किंग्स : इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवड्र्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Cricket World Cup : न्यूजीलैंड से प्रैक्टिस मैच हारी पाकिस्तान, 44 ओवर में ही गंवा दिया 345 का स्कोर

Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती