खेलों पर कहर बनकर टूट रहा कोरोना वायरस, अब फ्रेंच F-1 ग्रांप्री भी रद्द

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 06:21 PM (IST)

पेरिस: कोरोना वायरस महामारी के कारण 28 जून को होने वाली फ्रेंच ग्रां प्री फार्मूला वन रेस को सोमवार को रद्द कर दिया गया। आयोजकों ने यह घोषणा की। रेस के प्रबंध निदेशक एरिक बोलियर ने कहा, ‘‘कोविड-19 वायरस के प्रसार से जुड़ी स्थिति को देखते हुए फ्रेंच ग्रां प्री ने फ्रांसीसी सरकार के फैसलों पर गौर किया। हमने निर्णय किया कि वर्तमान स्थिति में इस प्रतियोगिता का आयोजन करना संभव नहीं है। ’’

फार्मूला वन की यह इस साल की दसवीं रेस है जिसे कोविड-19 के कारण रद्द या स्थगित करना पड़ा है। जिन रेस को रद्द करने का फैसला किया गया है उनमें फ्रांस के अलावा आस्ट्रेलिया और मोनाको की रेस शामिल हैं जबकि बहरीन, चीन, वियतनाम, नीदरलैंड, स्पेन, अजरबेजान और कनाडा में होने वाली रेस को स्थगित कर दिया गया है।

Edited By

Anil dev