लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी IPL 2022 की सबसे तेज डिलिवरी, उमरान मलिक छूटे पीछे
punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 09:24 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आखिरकार साबित कर दिया कि मौजूदा समय में रफ्तार के सौदागर वही है। लॉकी ने राजस्थान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकी। 5वें ओवर में गेंदबाजी करने आए लॉकी ने जोस बटलर को 157.3 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। इससे पहले उमरान मलिक ने 157 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। लॉकी की खास बात यह रही कि उन्होंने इसी ओवर में 154 और 153 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से भी गेंद फेंकी थी।
At 157.3 kph, Lockie clocks fastest ball in IPL 2022 on IPL 2021: https://t.co/um0qCi1jnT
— jasmeet (@jasmeet047) May 29, 2022
क्रमांक खिलाड़ी टीमें गेंद की गति (किमी प्रति घंटा)
1 लॉकी फर्ग्यूसन , गुजरात 157.3
2 उमरान मलिक, हैैदराबाद 157
3 उमरान मलिक, हैदराबाद 154.8
4 उमरान मलिक, हैदराबाद 154
5 उमरान मलिक, हैदराबाद 154
6 लॉकी फर्ग्यूसन, गुजरात 153.9
7 उमरान मलिक, हैदराबाद 153.3
8 उमरान मलिक, हैदराबाद 153.1
9 उमरान मलिक, हैदराबाद 152.9
10 उमरान मलिक, हैदराबाद 152.6
आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद
1 शॉन टैट 157.7
2 लॉकी फर्ग्यूसन 157.3
3 उमरान मलिक 157
4 एनरिक नॉर्टजे 156.2
5 एनरिक नॉर्टजे 154.8
6 डेल स्टेन 154.4
7 कगिसो रबाडा 154.2
सीजन की शुरूआत पर ही फैंस को उम्मीद थी कि लॉकी ही सबसे तेज गेंद फेकेंगे। लेकिन जब तक लीग स्टेज ली उमरान मलिक छाए रहे जबकि लॉकी 153 किमी. से ऊपर नहीं जा पाए। लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नई पिच पर मौका मिलते ही लॉकी ने अपना टैलेंट दिखाया और सबसे तेज गेंद फेंक दी। फिलहाल उमरान 157 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं। बीसीसीआई ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें:- सहवाग बोले- किशन, पंत, साहा हैं लेकिन मैं इस विकेटकीपर को T20 World Cup ले जाऊंगा