Tokyo Olympic : लवलीना ने जीता ब्रॉन्ज, जानें अन्य मैच के नतीजे, Medal Tally

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 06:51 PM (IST)

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का बुधवार को प्रदर्शन इस तरह से रहा। 

एथलेटिक्स

नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल में। शिवपाल सिंह (76.40 मीटर) फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

हॉकी

भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 1-2 से हारी। कांस्य पदक के लिये ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी। 

मुक्केबाजी

लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 69 किग्रा में बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) से हारी। भारतीय मुक्केबाज को कांस्य पदक मिला।

गोल्फ

महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में अदिति अशोक संयुक्त दूसरे और दीक्षा डागर संयुक्त 56वें स्थान पर।

कुश्ती

रवि दहिया पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में नूरिस्लाम सनायेव (कजाखस्तान) को हराकर फाइनल में। 
स्वर्ण पदक के मुकाबले में गुरुवार को जावुर युवुगेव (रूस ओलंपिक समिति) से भिड़ेंगे। 

दीपक पूनिया पुरुषों के 86 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में डेविड मौरिस टेलर (अमेरिका) से हार गए।
अब कांस्य पदक की दौड़ में। 
अंशु मलिक महिलाओं के 57 किग्रा भार वर्ग के पहले मुकाबले में इरिना कुराचिकिना (बेलारूस) से हारी। 
इरिना फाइनल में पहुंच गई है और अंशु गुरूवार को रेपेशॉज खेलेगी। 

देखें पदक तालिका -

क्रम देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
1 चीन 32 22 16 70
2 अमेरिका 25 30 22 77
3 जापान 20 7 12 39
4 ब्रिटेन 15 18 15 48
5 ऑस्ट्रेलिया 15 4 17 36
6 रूस ओलंपिक समिति 14 21 18 53
7  जर्मनी 8 8 16 32
8 फ्रांस 6 10 9 25
9 नीदरलैंड 6 9 15 30
10 दक्षिण कोरिया 6 8 9 23
63  भारत  0 1 2 3

पदक तालिका शाम 6 बजे तक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News