सिंगापुर और थाईलैंड में एलपीजीए की वापसी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 04:14 PM (IST)

सिंगापुर : एशिया में पिछले डेढ़ साल में पहली बार महिला गोल्फ (एलपीजीए) टूर के टूर्नामेंट सिंगापुर और थाईलैंड में आयोजित किये जाएंगे। कोविड-19 महामारी को लेकर चिंता बरकरार रहने के कारण हालांकि कुछ प्रतियोगिताएं रद्द भी कर दी गई हैं। एचएसबीसी महिला विश्व चैंपियनशिप सिंगापुर के सेंटोसा गोल्फ क्लब में शुरू होगी जबकि इसके बाद बैंकाक के करीब चोनबरी में छह से नौ मई के बीच होंडा एलपीजीए थाईलैंड ओपन का आयोजन किया जाएगा।

तीसरा टूर्नामेंट चीन के हैनान आइलैंड में आयोजित किया जाना था लेकिन एलपीजीए ने महामारी से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण 3 सप्ताह पहले इसे स्थगित कर दिया था। सिंगापुर ओपन में 69 खिलाड़ी भाग लेंगे और इसमें कट नहीं होगा। दर्शकों को सीमित संख्या में गोल्फ कोर्स पर आने की अनुमति होगी।

Content Writer

Jasmeet