गाले ग्लैडिएटर्स ने तोड़ा कैंडी फॉल्कन का विजयी रथ, Karunaratne की धुआंधार पारी गई बेकार

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 08:40 PM (IST)

खेल डैस्क : पल्लीकेल के मैदान पर श्रीलंका प्रीमियर लीग के तहत खेले गए अहम मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स ने सोमवार को अजेय कैंडी फॉल्कन का विजयी रथ रोक दिया। कैंडी टीम कप्तान वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में लगातार बढिय़ा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन सोमवार को उन्हें भी अपने स्टार बल्लेबाजों के फेल होने का खामियाजा हार के रूप में चुकाना पड़ा। हालांकि कैंडी की ओर से बीते दिनों हादसे में दांत गंवा चुके चमिका करुणारत्ने ने धुआंधार पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

 

गाले ग्लेडिएटर्स की पहली खेलते हुए खराब शुरूआत रही थी। महज 10 रन के अंदर ही गाले के चार विकेट निकल गए थे। कैंडी के ब्रैथवेट ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए लगातार विकेट निकाले। लेकिन ओपनर थनुका डाबरे ने 51 गेंदों में 70 रन बनाकर टीम को संभाल लिया। नुवानिंदु फर्नांडो ने भी 50 गेंदों में 56 रन बनाए। इसी तरह इमाद वसीम ने भी 5 गेंदों में 15 रन का योगदान दिया और स्कोर 153 रन तक पहुंचा दिया। 

 

जवाब में खेलने उतरी कैंडी फॉल्कन को पाथुम निसांका ने अच्छी शुरूआती थी। लेकिन दूसरे छोर पर एंड्रयू फ्लैचर, कामिंदु मैंडिस, कप्तान हसरंगा क्रीज पर टिक नहीं पाए और जल्दी ही आऊट हो गए। निसांका 29 रन बनाकर संदाकन की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद भंडारा ने 30 गेंदों में 41 तो चमिका करुणारत्ने ने महज 15 गेंदों पर 32 रन बनाए लेकिन उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News