LSG vs RCB, Eliminator : मैच से पहले इन बातों पर डालें नजर, संभावित प्लेइंग 11 भी देखें

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 01:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल के लिए राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर आईपीएल 2022 में समाप्त हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें पूरी जान लगाकर जीत दर्ज करना चाहेंगी। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच मात्र एक ही मैच खेला गया है जिसमें आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज की है। 

पिच रिपोर्ट 

पिछले कुछ वर्षों में एक उच्च स्कोरिंग मैदान बन गया है। पिच में अब बहुत अधिक उछाल है इसलिए गेंद बल्ले पर आसानी से आ जाती है। पूरे स्टेडियम में हवा और बादल छाए रहने से तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में ही स्विंग की पेशकश होगी। यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना चाह सकती है। 

मौसम 

खेल के दौरान कोलकाता में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इसके अलावा सामान्य रूप से बहुत अधिक उमस होगी। वहीं तापमान 31 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 

ये भी जानें 

लखनऊ ने इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में 23 विकेट गंवाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच को छोड़कर, जहां उन्होंने पहले छह ओवरों में तीन विकेट गंवाने के बाद जीत हासिल की। पावरप्ले में गंवाए गए विकेटों का लखनऊ के परिणामों के साथ सीधा संबंध था।
लखनऊ ने लीग चरण में पांच गेम गंवाए हैं - सभी पांच हार साथी प्लेऑफ दावेदारों (दो गुजरात और दो राजस्थान और एक बनाम आरसीबी) के खिलाफ हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा हर्षल पटेल/आकाश दीप, सिद्धार्थ कौल/मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News