Luan ITF: पहला सेट हारने के बाद अंकिता की शानदार वापसी, सेमीफाइनल में बनाई जगह

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 08:54 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की अंकिता रैना ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए चीन के लुआन में चल रहे आईटीएफ टेनिस चैंपियनशिप में निचली रैंक पर काबिज हांगकांग की यूडिस वोंग को शुक्रवार को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। 

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अंकिता ने क्वाटर्रफाइनल मुकाबले में हालांकि पहला सेट गंवा दिया था लेकिन उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को दो घंटे तक चले मुकाबले में 2-6, 6-4, 7-5 से हरा दिया। विश्व में 175वीं रैंक पर काबिज अंकिता ने मुकाबले में 88 अंक हासिल किये। मुकाबले में दोनों ने एक दूसरे की सात बार सर्विस तोड़ी। 

अंकिता का सेमीफाइनल मुकाबला सातवीं सीड वाली चीन की दुआन यिंगयिंग से होगा जो शनिवार को खेला जाएगा। अंकिता की कोशिश सीजन के तीसरे फ़ाइनल मुकाबले में पहुंचने की होगी। अंकिता ने सिंगापुर में 25 हज़ार डॉलर इनामी टूर्नामेंट जीता था जबकि वह इस्तांबुल में 60 हज़ार डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। 

Sanjeev