खिताब जीतने का सपना रह गया अधूरा, भाग्य ने नहीं दिया हमारा साथः रूसी कोच

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 01:57 PM (IST)

सोचीः रूस के कोच स्टैनिसलाव चेर्चेसोव ने क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया से पेनल्टी में मिली हार के बाद कहा कि भाग्य ने विश्व कप में हमारा साथ नहीं दिया। रूस का टूर्नामेंट में सफर शानदार रहा था। उसने अंतिम 16 में स्पेन को शूटआउट में हराकर बाहर किया था लेकिन वह क्रोएशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में अतिरिक्त समय में 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में 3-4 से हार गया।         
  


चेर्चेसोव ने कहा, ‘‘भाग्य हमारे साथ नहीं था जिस कारण खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खिलाडिय़ों को ऐसा लग रहा है कि जैसे वे जंग की तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही उनकी सेवा खत्म कर दी गयी।’’ चेर्चेसोव ने कहा, ‘‘वे अब भी युद्ध में लडऩा चाहते थे।’’ रूस के हारने के बाद चेर्चेसोव काफी निराश होकर कमरे में चले गये। उन्होंने पत्रकार से पहला सवाल दोहराने को भी कहा और लंबे विराम के बाद कहा, ‘‘मैं अब भी उबर नहीं सका हूं।’’



टूर्नामेंट की सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम रूस से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं लेकिन अपने प्रदर्शन से उसने सभी को हैरान कर क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया। चेर्चेसोव ने कहा, ‘‘लोगों ने ना केवल हम पर भरोसा करना शुरू कर दिया है बल्कि अब पूरा देश हमें प्यार करता है।’’ 

Punjab Kesari