युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से किया प्रभावित, जानें क्या है उनकी कहानी

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 05:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : जब एक इलेक्ट्रीशियन पिता अपने बेटे की क्रिकेट की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहा, तो उसके सभी खर्चों का ध्यान रखने और उससे बढा़ने के लिए एक कोच आगे आया। इस तरह से वह 9 साल का लड़का जो कभी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा इलाके की गलियों में खेल रहा था और जिसका स्टांस, कट और पुल शॉट आकर्षक हैं अब 19 वर्ष की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा जाता है।

PunjabKesari

वर्मा को नीलामी में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा। इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय अपने कोच सलाम बायश को दिया जिन्होंने उन्हें जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी। 

तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे लेकिन सलाम ने उसके सभी खर्चों को वहन किया जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचा। वर्मा ने कहा कि मेरे बारे में भले ही ना लिखो लेकिन मेरे कोच सर का जिक्र जरूर करना। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News