अर्जेंटीना की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे लुइस का निधन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 08:20 PM (IST)

ब्यूनस आयर्स : अर्जेटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1986 विश्वकप कप विजेता टीम के सदस्य जोस लुइस ब्राउन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। लुइस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे। वह 62 वर्ष के थे और अपने साथियों के बीच टाटा नाम से लोकप्रिय थे।

लुइस ने अर्जेंटीना के लिए 36 मैच खेले थे और उन्होंने 1986 में विश्वकप फाइनल मुकाबले में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ पहला गोल किया था। अर्जेंटीना ने यह मुकाबला 3-2 से जीता था। खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद उन्होंने अर्जेंटीना अंडर-23 टीम के कोच के रुप में काम किया और 2008 के ओलंपिक में टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस टीम में लियोनल मैसी, जुआन रोआन रिक्वेलमे और सर्जियो एग्वेरा शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News