मातोस ने भारतीय अंडर-19 टीम का कोच पद छोड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्लीः लुइस नॉर्टन डी मातोस ने निजी कारणों से भारत की अंडर-19 राष्ट्रीय टीम इंडियन एरोज का कोच पद छोड़ दिया है और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने उनका कोच पद से हटने का आग्रह स्वीकार कर लिया है।  

मातोस ने पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम को कोचिंग दी थी। मातोस ने एआईएफएफ को लिखे पत्र में निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्हें पद से मुक्त करने का आग्रह किया जिसे फुटबॉल महासंघ ने स्वीकार कर लिया।
PunjabKesari
मातोस ने पत्र में कहा, ''मुझे निजी कारणों से पद छोडऩा पड़ रहा है। मेरे माता पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मेरे लिए पद पर बने रहना और पूरे सत्र यूरोप से बाहर रहना मुश्किल है। इसलिए मैं पद से हटना चाहता हूं। मैं एआईएफएफ को मुझे राष्ट्रीय युवा टीम के साथ काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News