नैथन ल्योन या अश्विन: कौन है टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट गेंदबाज, आकाश चोपड़ा ने दिया ये जवाब

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 01:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानाना है कि आस्ट्रेलिया टीम के सीनियर स्टार स्पिन गेंदबाज नैथन ल्योन की गेंदबाजी टेस्ट में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से ज्यादा प्रभावशाली है। 

PunjabKesari
दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, 'हालिया परफॉर्मेंस देखते हुए मैं नाथन लॉयन को चुनूंगा, क्योंकि मुझे नाथन में कुछ चीजें पसंद हैं। पहली-उनका बॉडी एक्शन। वह हर गेंद के पीछे अपनी बॉडी को ले  जाते हैं, जिससे उन्हें अच्छा बाउंस मिलता है। वह रेडिमेड स्पिनर नहीं हैं। वह विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं।'

PunjabKesari
चोपड़ा ने आगे कहा, 'यदि आप भारतीय या स्पिन फ्रेंडली पिचों पर दोनों की गेंदबाजी देखें तो अश्विन मीलों आगे हैं। वह तेजी से विकेट लेते हैं। उनमें कंसीस्टेंसी दिखाई पड़ती है। लेकिन आकाश ने इस बात को रेखांकित किया कि नाथन लॉयन के पास कूकाबुरा गेंद की समझ है। ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों में इसका प्रयोग किया जाता है। वह हर तरह की पिच पर विकेट लेते हैं। लेकिन नाथन लॉयन दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलियन की पिचों पर अच्छी  गेंदबाजी करते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News