पाकिस्तान का दिग्गज बल्लेबाज बोला- मशीन खराब हो सकती है, कोहली की बल्लेबाजी नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 03:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी के चारों और चर्चे हैं और इस बात में कई दोराय नहीं कि किसी भी परिस्थिति में लय में आ जाते हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और एशिया के ब्रैडमैन के नाम से मशहूर जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने कोहली को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मशीन खराब हो सकती है लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं। 

विराट कोहली तीनों प्रारूपों का कंप्लीट पैकेज

विराट कोहली,  Virat Kohli photo, Virat Kohli imags, Virat Kohli pic

एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में जहीर ने कहा कि स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। वहीं कोहली को उन्होंने तीनों प्रारूपों का कंप्लीट पैकेज बताया। उन्होंने कहा कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कोहली से ज्यादा कंसिस्टेंट हैं, लगभग हर सीरीज में रन बनाते हैं। यहां तक कि डेविड वॉर्नर भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि एक बल्लेबाज को तीनों प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। इस लिहाज से विराट कोहली (Virat Kohli) सभी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक निरंतर हैं। 

विराट कोहली की टक्कर का खिलाड़ी

अब्बास ने कहा, विश्व क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाज के तौर पर स्थापित होने के लिए सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वैसे भी भारतीय टीम बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलती है। शीर्ष खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहली अधिकतर मैचों में हिस्सा लेते हैं। ये उनका काम है और आज वो इसी की बदौलत हैं इसलिए वो इससे बोर नहीं हो सकते। उन्होंने कहा वह कोई मशीन नहीं हैं। एक मशीन भी कई बार खराब काम कर सकती है। इस वक्त कोहली की टक्कर का कोई खिलाड़ी नहीं है। 

बाबर आजम निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

babar azam

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाबर आजम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि बाबर पाकिस्तान के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि उन्होंने बाबर की तुलना कोहली से तो नहीं की लेकिन ये उम्मीद जरूरत जताई कि वो लगातार नए मुकाम हासिल करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News