विराज मडप्पा, वीर अहलावत को पुरूष वर्ग में बढ़त, हिताषी महिला वर्ग में आगे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 10:12 PM (IST)

बेंगलुरू : प्रतिभाशाली युवा विराज मडप्पा और वीर अहलावत ने एशियाई खेलों के गोल्फ ट्रायल में मंगलवार को शानदार शुरूआत करके बढ़त बना ली। दोनों ने छह अंडर 66 का स्कोर बनाया और उन्हें 3 अन्य खिलाडिय़ों पर 2 शॉट की बढत मिल गई है। युवराज सिंह संधू, राशिद खान और अमैच्योर मिलिंद सोनी उनसे दो शॉट पीछे हैं।

महिलाओं में हिताषी बख्शी शीर्ष पर है जबकि उनकी बहन जाहनवी दूसरे स्थान पर है। अवनि प्रशांत, सहर अटवाल, गौरिका बिश्नोई और अमैच्योर कृति चौहान संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। पुरूष वर्ग में चार सदस्यीय टीम और महिला वर्ग में तीन सदस्यीय टीम चुनी जाएगी।

दो बार के ओलंपियन अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर वर्मा को उनकी विश्व रैंकिंग के आधार पर टीम में जगह मिल गई है जबकि महिला वर्ग में टोक्यो ओलिम्पिक में चौथे स्थान पर रही अदिति अशोक और त्वेसा मलिक को टीम में चुना जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet