रणजी ट्रॉफी : 35 रन पर मध्यप्रदेश ने गंवाए एकाएक 6 विकेट, 7 बल्लेबाज हुए ‘शून्य’ पर आऊट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 05:41 PM (IST)

जालन्धर : रणजी ट्रॉफी के दौरान आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए मैच के दौरान क्रिकेट का एक बेहद रोचक वाक्या देखने को मिला। 342 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश की टीम महज 35 रनों पर सिमट गई। मैच की सबसे खास बात यह रही कि मध्यप्रदेश का चौथे से लेकर आखिरी (नौवां) विकेट केवल 35 रन के योग पर गिर गया। इस दौरान मध्यप्रदेश के 7 बल्लेबाज शून्य पर आऊट हुए। 11वें नंबर के बल्लेबाज गौरव यादव  चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे। जिस कारण मध्य प्रदेश को 35 रन पर ही पारी समेटनी पड़ी।

शशिकांत ने की धारधार गेंदबाजी


आंध्र के गेंदबाज केवी शशिकांत ने इस दौरान धारधार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। शशिकांत तो पारी के 15वें ओवर में हैट्रिक से भी चुके। उन्होंने अपने इस एक ओवर में वेंकटेश अय्यर, फिर कुमार कातिकृय और अंत में ईश्वर पांडे को आऊट किया। शशिकांत का दूसरी पारी में स्पैल 8 ओवर 4 मेडन, 18 रन, 6 विकेट रहा। शशिकांत ने पहली पारी में भी 12 ओवरों में 45 रन देते हुए एक विकेट झटका था। वहीं, उनके साथी विजय कुमार ने 8.5 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट झटके।

Jasmeet