मध्य प्रदेश ने जीता महिला हॉकी गोल्ड कप

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 07:25 PM (IST)

अमृतसर : नेशनल हॉकी अकादमी (मध्य प्रदेश) ने ऑल इंडिया गुरु नानक देव जी गोल्ड कप के फाइनल में मेजबान खालसा हॉकी अकादमी को पेनल्टी शूटऑउट में 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने निर्धारित समय तक 1-1 गोल किया। जीत का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।

पेनल्टी शूटआउट में नेशनल अकादमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार गोल किए और खालसा को 4-2 से हराकर इस मुकाबले को जीत लिया। मध्य प्रदेश नेशनल अकादमी की कंचन निधि को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि खालसा हॉकी की प्रियंका को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। विजेता टीम नेशनल अकादमी को ईनाम के रुप में 51000 रुपए और उपविजेता खालसा हॉकी को 21000 रुपए मिले।  

Sanjeev