कोरोना वायरस के कारण इस साल नवंबर में होने वाली मैड्रिड मैराथन रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 03:59 PM (IST)

 

मैड्रिड: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण इस साल नवंबर में होने वाली मैड्रिड मैराथन को आयोजकों ने रद्द करने का फैसला किया है। मैड्रिड मैराथन का आयोजन इस साल अप्रैल में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे पुनर्निर्धारित कर 15 नवंबर को कराने का फैसला किया गया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते आयोजकों ने इस मैराथन को रद्द करने का फैसला किया। 

आयोजकों ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि दुनियाभर में कोरोना के प्रभाव और संभावित विकल्पों पर गौर करने के बाद उन्होंने इस मैराथन को रद्द करने का फैसला किया है। इस मैराथन को पहले 26 अप्रैल को होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे नवम्बर में कराने का फैसला किया गया था मगर अब इसे रद्द ही कर दिया गया है।

आयोजकों ने बताया कि इसका अगला संस्करण अगले वर्ष 26 सितम्बर को होगा। पिछले साल हुए इस मैराथन में आठ हजार लोगों ने भाग लिया था।  मैड्रिड मैराथन से पहले मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी रद्द किया गया था जिसका आय़ोजन 12 से 20 सितंबर तक होना था। मैड्रिड ओपन का आयोजन मई में होना थे लेकिन इसे सितम्बर तक के लिए बढ़ाया गया था।          

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News