कोरोना वायरस के चलते मैड्रिड टेनिस ओपन टूर्नामेंट हुआ रद्द

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 03:05 PM (IST)

मैड्रिड: स्पेन की राजधानी में होने वाले मैड्रिड टेनिस ओपन को कोरोना वायरस के कारण 2021 तक रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है।  इस टूर्नामेंट का आय़ोजन इस साल 12 से 20 सितंबर तक होना था लेकिन वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना के कारण इसे अगले साल तक के लिए रद्द करना पड़ा। इससे पहले भी कई टूर्नामेंटों को स्थगित या रद्द किया जा चुका है। 

सत्र के महत्वपूर्ण टेनिस टूर्नामेंटों में से एक 1000 सीरीज के इस टूर्नामेंट को मई में शुरु होना था लेकिन इसे कोरोना के चलते पुनर्निर्धारित किया गया था। आयोजकों ने हालांकि बताया कि कठिन परिस्थितियों के कारण यह टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा और इसे 2021 से पहले नहीं कराया जाएगा। एटीपी चैयरमैन आंद्रिया गोंडेनजी ने बयान जारी कर कहा, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैड्रिड ओपन का आयोजन इस साल नहीं किया जाएगा।'   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News