कौन जीतेगा 2.25 करोड़ पूरुष्कार वाला चैस टूर ग्रांड फाइनल

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 06:44 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज जगत मे लगातार कोरोना काल मे शतरंज टूर्नामेंट नें एक ऑनलाइन स्तर पर एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है । मेगनस कार्लसन लीग मे तो अब तक कई बड़े टूर्नामेंट हो चुके है और बारी है फाइनल की जहां ऑनलाइन शतरंज इतिहास के सबसे बड़े पुरुष्कार करीब 2.25 करोड़ की राशि के लिए विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन,चीन के  डिंग लीरेन ,अमेरिका के हिकारू नाकामुरा और रूस डेनियल डबोव खेलते नजर आएंगे ।

इस टूर के अलग अलग टूर्नामेंट मे विजेता बनने वाले चार खिलाड़ियों को सीधे प्ले ऑफ सेमी फाइनल मे जगह दी गयी है । कार्लसन डिंग लीरेन से तो नाकामुरा डेनियल डुबोव से मुक़ाबला खेलेंगे । हालांकि इस बार बेस्ट ऑफ 5 दिन का सेमी फाइनल और बेस्ट ऑफ 7 दिन का फाइनल होगा । हर दिन कुल चार 15+10 मिनट रैपिड मुक़ाबले होंगे और परिणाम नहीं निकलने पर टाईब्रेक के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

प्रतियोगिता के विजेता को 1,40,000 डॉलर मतलब करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपेय ,दूसरे स्थान पर आने वाले को 80000 डॉलर मतलब 60 लाख रुपेय तो तीसरे और चौंथे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 30 लाख रुपेय का पूरुष्कार दिया जाएगा । !

Niklesh Jain