मेगनस कार्लसन ऑनलाइन लीग आरंभ - चीन के डिंग लीरेन को शुरुआती बढ़त

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 10:41 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए और पहले ही दिन रोमांच चरम पर था । पहले राउंड के पहले दिन डिंग लीरेन पूरे 3 अंक अर्जित करते हुए शुरुआती बढ़त हासिल कर ली । पहले दिन सिर्फ दो मुक़ाबले खेले गए जिसमें चीन के डिंग लिरेन नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा को चार रैपिड मुकाबलो में 2.5-1.5 से हराते हुए राउंड जीत लिया और इस तरह उनके हिस्से में 3 तो अलीरेजा के हिस्से में 0 अंक आए । दोनों के बीच हुए रैपिड मुकाबलों मे तीन ड्रॉ रहे जबकि एक मुक़ाबला डिंग नें अपने नाम किया ।

जबकि दिन का दूसरा मुक़ाबला बेहद रोचक रहा जब नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को मात देने के लिए अरमागोदेंन मुक़ाबले का सहारा लेना पड़ा , मेगनस कार्लसन और नाकामुरा के बीच का मुक़ाबला हमेशा से रोचक होता है और यहाँ भी कुछ ऐसा ही हुआ हालांकि कार्लसन नें पहले ही मैच मे जीत से शुरुआत की पर अगले ही मैच मे नाकामुरा नें उन्हे हराकर हिसाब बराबर कर दिया , तीसरे मैच मे एक बार फिर कार्लसन जीते तो चौंथे मैच मे एक बार फिर नाकामुरा नें स्कोर 2-2 कर दिया ।उसके बाद टाईब्रेक मुक़ाबला खेला गया जिसे कार्लसन नें जीतकर अंततः राउंड जीता पर नियम के अनुसार टाईब्रेक में जीतने की वजह से उन्हे 2 तो नाकामुरा को 1 अंक हासिल हुआ । मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के अंतर्गत पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए जिसमे कार्लसन नें नाकामुरा से तो डींग लीरेन नें अलीरेजा से मुक़ाबला खेला जबकि आज करूआना नेपोमनियाची से तो मेक्सिम लागरेव अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे 

Niklesh Jain