विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन की ऑनलाइन लीग मे खेलेंगे 8 दिग्गज खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 07:20 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के क्लासिकल शतरंज के मुक़ाबले तो नहीं हो पा रहे पर जैसे ऑनलाइन टूर्नामेंट अपने पूरे शबाब पर है ।  कुछ दिनो पहले ही विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें 2,50,000 डॉलर की ऑनलाइन लीग की घोषणा कर सबको चौंका दिया था और अब उन्होने इस प्रतियोगिता मे खेलने वाले अन्य खिलाड़ियो के नाम की घोषणा कर दी है । मेगनस कार्लसन को चुनौती देने के लिए विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना ,विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन ,विश्व नंबर 4 रूस के इयान नेपोमनियाची ,विश्व नंबर 5 फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,विश्व नंबर 10 नीदरलैंड के अनीश गिरि ,विश्व नंबर 18 अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और विश्व नंबर 21 ईरान के अलीरेजा फिरौजा भाग लेंगे । 18 अप्रैल से यह प्रतियोगिता लगातार 16 दिन तक खेली जाएगी । प्रतियोगिता दो चरणों मे खेली जाएगी पहला चरण लीग चरण होगा जहां हर खिलाड़ी आपस मे राउंड रॉबिन आधार पर एक राउंड खेलेगा । प्रत्येक राउंड मे 15 मिनट प्रति खिलाड़ी और 10 सेकंड प्रति चाल के हिसाब से कुल चार मुक़ाबले खेले जाएँगे । दूसरे चरण मे लीग के शीर्ष चार खिलाड़ी प्ले ऑफ मुक़ाबले खेलते हुए पहले सेमीफ़ाइनल ओर फिर फ़ाइनल मे जाने का प्रयास करेंगे । पूरे विश्व से दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और दर्शक इस मुक़ाबले को देखने के लिए रोमांचित है । प्रतियोगिता chess24.com पर प्रसारित की जाएगी 

Player FED Age Classical World # Rapid World # Blitz World #
Magnus Carlsen   29 2863 1 2881 1 2887 2
Fabiano Caruana   27 2835 2 2773 11 2711 35
Ding Liren   27 2791 3 2836 3 2788 8
Ian Nepomniachtchi   29 2784 4 2778 9 2785 9
Maxime Vachier-Lagrave   29 2778 5 2860 2 2822 3
Anish Giri   25 2764 10 2731 24 2752 22
Hikaru Nakamura   32 2736 18 2829 4 2900 1
Alireza Firouzja   16 2728 21 2703 37 2750 24

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News