मेगनस कार्लसन  नें रोमांचक फ़ाइनल मे करूआना को हराया ,जीता क्लच इंटरनेशनल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 08:07 PM (IST)

सेंट लुईस , यूएसए( निकलेश जैन ) मे चल रहे 2 लाख 50 हजार अमेरिकन डॉलर के क्लच शतरंज इंटरनेशनल का अंतिम फाइनल मैच उतना ही रोमांचक था जितना कि अधिकतम हो सकता है! फाइनल मे कुल 12 रैपिड मुक़ाबले हुए और उसमें अंतिम छह मैचों में से, पांच निर्णायक थे, मैग्नस कार्लसन ने आखिरी 12वे  रैपिड मुक़ाबले को अमेरिका के फबियानों करूआना से  जीतकर क्लच इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया । बड़ी बात यह की करूआना 11 रैपिड मुकाबलों के बाद बढ़त बना चुके थे और  टूर्नामेंट को जीतने के लिए केवल आखिरी मुकाबले में ड्रॉ की जरूरत थी पर खैर मेगनस कार्लसन नें अपने शानदार प्रयासो से अंतिम राउंड जीतकर खिताब अपने नाम कर ही लिया साथ ही कार्लसन को अपने प्रयासों के लिए 75,000 अमेरिकी डॉलर पुरुष्कार के तौर पर मिले जबकि फबियानों करूआना को 56000 डॉलर दिये गए । दोनों के बीच अंतिम स्कोर कार्लसन के पक्ष में 9.5-8.5 रहा ।

दरअसल क्लच मुक़ाबले से आया परिणाम – इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में अंक का बंटवारा थोड़ा अलग था रैपिड 1 से लेकर 4 और 7 से लेकर 10 के मुक़ाबले में सामान्य अंक प्रणाली के तहत जीत पर 1 अंक ,ड्रॉ पर आधा अंक मिल रहा था जबकि रैपिड 5 और 6  पर जीतने पर 2 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक था जबकि 11 वे और 12 वे रैपिड पर जीत पर 3 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक दिया गया और बहुत बार इन्ही दोहरे और तिहरे अंक के मुकाबलों के परिणाम बदल दिये ।

Niklesh Jain