महाराष्ट्र सरकार ने ''गोल्ड'' विजेता राही सरनोबत को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की
punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 05:44 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनी राही सरनोबत को आज 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
राही ने 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में एक करीबी मुकाबले में थाइलैंड की अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को हराकर पीला तमगा हासिल किया।
I am happy to announce that Maharashtra Government will give ₹50 lakh to Gold Medal winners,
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 22, 2018
₹30 lakh to Silver Medal winners
and
₹20 lakh to bronze Medal winners of #AsianGames2018 from Maharashtra !
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे इस बात की घोषणा करने में खुशी हो रहा है कि महाराष्ट्र सरकार 2018 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले महाराष्ट्र के खिलाडिय़ों को 50 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 30 लाख रुपये और कांस्य जीतने वाले को 20 लाख रुपये देगी।’’ राही पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं।