महेंद्र सिंह धोनी ने पूरे किए IPL में 100 कैच, सिर्फ इस विकेटकीपर से हैं पीछे

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शरजहां के मैदान पर खेले गए मैच में अपने आईपीएल इतिहास के 100 कैच पूरे कर लिए। बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने की बात करें तो इस समय कोलकाता के दिनेश कार्तिक आगे चल रहे हैं। उन्होंने 103 कैच लपकी हैं। बहरहाल, 188 मैच खेल चुके धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 39 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी है। पहले देखें यह रिकॉर्ड-

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर


103 दिनेश कार्तिक, कोलकाता (मैच 171, स्टंप 30, कुल आऊट 133)
100 एम.एस. धोनी, चेन्नई (मैच 188, स्टंप 39, कुल आऊट 139)
65 पार्थिव पटेल (मैच 122, स्टंप 16, कुल आऊट 81)
65 नमन ओझा (मैच 112, स्टंप 10, कुल आऊट 75)
57 रॉबिन उथप्पा (मैच 114, स्टंप 33, कुल आऊट 90)

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड


कैच : 100
स्टम्पिंग : 39
मैच में सर्वाधिक कैच : 3
मैच में सर्वाधिक आऊट : 4

बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक निखरकर नहीं आया है। पंजाब के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही वह अंक तालिका में आखिरी नंबर पर था। चेन्नई के पास सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर नहीं है जिसकी कमी साफ देखने को मिल रही है। यहां तक कि धोनी खुद भी बड़ी हिट लगाने में सक्ष्म नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले मैच में उन्हें मैदान पर काफी थके हुए खिलाड़ी के रूप में देखा गया था। 

Jasmeet