IPL 2020 : महेंद्र सिंह धोनी के पास यह 3 गेंदबाज हो सकते हैं हरभजन का विकल्प

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली : तो आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका लग गया। टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अचानक निजी कारणों के चलते आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले सुरेश रैना यूएई में कोई विवाद के बाद टीम को छोड़कर आ चुके हैं। अब हरभजन का पीछे हटना चेन्नई के लिए खतरे की घटना बजा चुका है। हालांकि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस खतरे से उबर भी सकते हैं। वजह है उनकी टीम जिनमें हरभजन के तीन विकल्प भी मौजूद हैं। यह विकल्प कौन से हैं। आइए जानते हैं-

मिशेल सेंटनर

Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, Dhoni, Harbhajan Option in CSK, CSK, Chennai super kings, IPL, IPL 2020, IPL 13, Cricket news in hindi, sports news
टी-20 क्रिकेट के फेवरेट क्रिकेटरों में से एक मिशेन सेंटनर हरभजन सिंह की जगह ले सकते हैं। सेंटनर का टी-20 में रिकॉर्ड शानदार रहा है। हालांकि आईपीएल में वह चार ही मैच खेले हैं लेकिन ओवरऑल ट्वंटी-20 रिकॉर्ड उनका बहुत बेहतर है। वह 90 मैचों में 966 रन बनाने के साथ 93 विकेट भी ले चुके हैं।

रविंद्र जडेजा

Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, Dhoni, Harbhajan Option in CSK, CSK, Chennai super kings, IPL, IPL 2020, IPL 13, Cricket news in hindi, sports news
सीएसके के साथ लंबे समय से रविंद्र जडेजा भी जुड़े हुए हैं। वह हरभजन का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। जडेजा ने आईपीएल के 170 मैचों में 1927 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 24 रही है जबकि स्ट्र्राइक रेट 122 के पास है। उनके नाम पर 108 विकेट भी दर्ज हैं।

इमरान ताहिर

Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, Dhoni, Harbhajan Option in CSK, CSK, Chennai super kings, IPL, IPL 2020, IPL 13, Cricket news in hindi, sports news
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर भी बीते कुछ सालों से चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान आईपीएल के 55 मैचों में 79 विकेट ले चुके हैं जोकि ट्वंटी-20 क्रिकेट के हिसाब से शानदार रिकॉर्ड है। बीते कुछ सीजन से इमरान सीएसके के साथ है और अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News