महिपाल लोरमोर को कहते हैं ‘जूनियर क्रिस गेल’, इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया था नाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के 20 साल के बल्लेबाज महिपाल लोरमोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शानदार बॉलिंग अटैक के आगे 47 रन बनाकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। लोरमोर ने 39 गेंदों में 47 रन बनाए इसमें तीन गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। लोरमोर की यह पारी तब देखने को मिली जब राजस्थान 31 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। 

बता दें कि महिपाल का जन्म राजस्थान के नागौर में हुआ है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित ने एक इंटरव्यू के दौरान महिपाल को जूनियर क्रिस गेल भी कहा था। दरअसल, पंडित ने महिपाल को अंडर-14 टूर्नामेंट में देखा था। फाइनल मुकाबले में महिपाल ने 250 रन बनाए थे। उनकी बैटिंग देखने के बाद चंद्रकांत पंडित ने उन्हें जूनियर क्रिस गेल बुलाना शुरू कर दिया। फिर क्या था वह इसी नाम से पॉपुलर हो गए।

महिपाल ने 6 अक्टूबर 2016 को रणजी ट्रॉफी 2016-17 में राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। इसके बाद वह 2016 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में चुने गए। 2016-17 में उन्होंने राजस्थान के लिए ट्वेंटी 20 तो फरवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने राजस्थान के लिए लिस्ट ए में डैब्यू किया। वह 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक कैच पकडऩे वाले (छह मैचों में 13) विकेटकीपर थे। जनवरी 2018 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2018 की नीलामी में खरीदा था।

महिपाल लोमरोर का क्रिकेट करियर
फस्र्ट क्लास : 23 मैच, 1269 रन, 36 औसत, 2 शतक, 8 अर्धशतक
लिस्ट ए : 19 मैच, 683 रन, 42 औसत, 7 अर्धशतक
फस्र्ट क्लास : 28 मैच, 620 रन, 26 औसत, 3 अर्धशतक

Jasmeet