सैनी ने डेब्यू मैच में उड़ाया पहला मैच खेल रहे प्रतिद्वंदी खिलाड़ी का विकेट, 20 साल बाद हुआ ऐसा

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 01:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा हैं। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल पोकोवस्की ने डेब्यू किया है। वहीं भारत की तरफ से नवदीप सैनी पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में सैनी ने बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। वह डेब्यू मैच में दूसरी टीम के डेब्यू खिलाड़ी को आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 20 साल बाद ये कमाल किया है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गेंदबाजी करने उतरे पोकोवस्की को अपना शिकार बनाया और 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर पोकोवस्की को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले जहीर खान ने 2000/01 में डेब्यू मैच में बांग्लादेश की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे मेहरब हुसैन का विकेट चटकाया था। ये मैच ढाका में खेला गया है। 

भारतीय गेंदबाज द्वारा डेब्यू मैच में विरोध टीम के डेब्यू बल्लेबाज का विकेट लेने वाले खिलाड़ी

विजय हजारे - एलेक बेडसर, लाॅड्स 1946 
सदाशिव शिंदे - जैक इकिन, लाॅड्स 1946
अरशद अयूब - विंस्टन बेंजामिन, दिल्ली 1987/88
जहीर खान - मेहरब हुसैन, ढाका 2000/01
नवदीप सैनी - विल पोकोवस्की, सिडनी 2020/21 

गौर हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दो मैचों में पहले में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत अपने नाम की थी। अब तीसरे मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज कर अपना पलड़ा भारी करना चाहेंगे। 
 

Sanjeev