मैराज और गनीमत शॉटगन विश्व कप के स्कीट मिश्रित टीम वर्ग में पांचवें स्थान पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 08:32 PM (IST)

दोहा: मैराज अहमद खान और गनीमत सेखों की जोड़ी वाली भारतीय स्कीट मिश्रित टीम बुधवार को यहां आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में पांचवें स्थान पर रही। भारतीय जोड़ी ने 150 में से 143 अंक बनाये लेकिन एक अंक से पदक की दौड़ में पहुंचने से चूक गई। अमेरिका के विंसेंट हेनकॉक और किम्बरले रॉड ने स्वर्ण पदक जीता जिन्होंने फाइनल में फ्रांस के एरिक डी और लूसी अनास्तासियू को 6 . 0 से हराया। 

कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में चिली के हेक्टर आंद्रेस फ्लोरेस बाराहोना और फ्रांसिस्का चाडिड ने भारतीय जोड़ी को एक अंक से हराया। वे हालांकि कांस्य पदक के मुकाबले में इटली के लुइगी लोडे और डायना बाकोसी से हार गए । स्कीट वर्ग में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। अब ट्रैप निशानेबाज शुक्रवार से खेलेंगे । भारत ने अभी तक इस स्पर्धा में पदकों का खाता नहीं खोला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News