Major League Cricket 2023 : टी-20 ड्राफ्ट में चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने, 2 पाक खिलाड़ी भी

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 08:50 PM (IST)

खेल डैस्क : मेजर लीग क्रिकेट 13 जुलाई से शुरू होगी। इसके लिए खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट की लिस्ट सामने आनी शुरू हो गई है। लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 4 मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी के मालिकों की है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने लॉस एंजिल्स स्थित टीम में निवेश किया है, जबकि मुंबई इंडियंस (एमआई) पूरी तरह से न्यूयॉर्क फ्रेंचाइजी की मालिक है। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ साझेदारी की है। नडेला के पास सिएटल स्थित फ्रेंचाइजी का सह-स्वामित्व भी है, जिसे सिएटल ओर्कास के नाम से जाना जाता है।

 

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टेक्सास स्थित फ्रेंचाइजी का सह-मालिक है, जिससे वे एमएलसी में हिस्सेदारी रखने वाली चौथी आईपीएल टीम बन गए हैं। शेष 2 टीमें न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट और विक्टोरिया क्रिकेट के सहयोग से स्थानीय अमरीकी निवेशकों के स्वामित्व में हैं, जिनमें से एक वाशिंगटन डीसी में और दूसरी सैन फ्रांसिस्को में स्थित है।

 

ड्राफ्ट में चुने खिलाड़ियों पर डाले नजर


लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स : अली खान, उन्मुक्त चंद, जसकरन मल्होत्रा, नितीश कुमार, कॉर्न ड्राई, अली शेख, सैफ बदर, शैडली वान शाल्ह्यूह, भास्कर यादराम।

एमआई न्यूयॉर्क : स्टीवन टेलर, हम्माद आजम, एहसान आदिल, नोस्तुश हेंजिगे, मोनंक पटेल, सर्बजीत लड्डा, शायन जहांगीर, उस्मान रफीक, साईदीप गणेश।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉन्र्स : आरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, कारमी ले रॉक्स, ब्रॉडी काउच, डेविड व्हाइट, स्मित पटेल, संजय कृष्णमूर्ति

सिएटल ओरकास : क्विंटन डी कॉक, मिचेल मार्श, हरमीत सिंह, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजनी, कैमरन गैनन, आरोन जोन्स, नौमन अनवर, फनी सिम्हाद्री, एंजेलो परेरा, मैथ्यू ट्रॉम्प।

टीम टेक्सास : रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंताहा, मिलिंद कुमार, सामी असलम, कैमरून स्टीवेन्सन, कोड़ी चेट्टी, जिया शहजाद, सैतेजा मुकमाल्ला

वाशिंगटन फ्रीडम : एनरिक नार्जे, वानिंदु हसरंगा, एंड्रीज गूस, मुख्तार अहमद, ओबस पीनार, सौरभ नेत्रवलहर, साद अली, डेन पीड्ट, सुजीत गौड़ा, जस्टिन डिल, अखिलेश बोडुगम।


पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी लीग में खेलेंगे


सामी असलम : पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट और एकदिवसीय खिलाड़ी सामी असलम पहले ही घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वह अमरीका में है जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स के सह-स्वामित्व वाली टीम टेक्सास में हिस्सा लेंगे।

 

सैफ बदर : सियालकोट में पैदा हुए मध्यक्रम के बल्लेबाज सैफ बदर मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए पीएसएल में खेल चुके हैं। वह पाकिस्तान के लिए अंडर-19 में खेल चुके हैं। अब वह केकेआर की लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स टीम से जुड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News