माक्यूंग ओपन : अजीतेश संधू भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 28वें स्थान पर

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 08:08 PM (IST)

सियोल : भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया रविवार को यहां जीएस काल्टेक्स माक्यूंग ओपन में संयुक्त 37वें जबकि अजीतेश संधू (Ajitesh Sandhu) उनसे बेहतर संयुक्त 28वें स्थान पर रहे। चौरसिया अंतिम 3 होल में 4 शॉट ड्राप कर बैठे जिससे उन्होंने 4 ओवर 75 का कार्ड खेला। इससे उनका कुल स्कोर तीन ओवर 287 का रहा।

चौरसिया ने पहले 15 होल में 3 बर्डी लगाई और 3 बोगी कर बैठे। उनहोंने 16वें और 18वें होल में बोगी की जबकि 17वें होल में डबल बोगी कर बैठे। इससे उनका स्कोर 75 का रहा। उन्होंने पहले तीन दिन 72, 67 और 73 के कार्ड खेले थे। अजीतेश संधू 71-71-74-69 के कार्ड से संयुक्त 28वें स्थान पर रहे। अन्य भारतीय गोल्फर शिव कपूर, एस चिक्कारंगप्पा और करणदीप कोच्चर कट में जगह बनाने से चूक गए थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet